माता पूजन में वर- वधु से ज्यादा मतदान करवाने की शपथ दिलवाई

 


उज्जैन। लोकसभा चुनाव 2024 मे मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद विकास खंड घटिया के रुई सेक्टर के ग्राम चकरावदा मे नवांकुर संस्था सुरभि जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रुपेश परमार के द्वारा आज ग्राम सरपंच जीवन सिंह मारु के सुपुत्र चि. मनोज एवं सुपुत्री आ. लक्ष्मी के विवाह की माता पूजन के अवसर पर दोनों भाई बहन (वर वधू) सहित कार्यक्रम मे आये मेहमानों माता बहनो एवं ग्रामीणजनो को मतदान करने व ज्यादा मतदान करवाने की शपथ दिलवाई, इस कार्यक्रम मे ग्राम प्रसफुटन समिति के गोवर्धन सिँह, जगदीश प्रजापत,  रघुनाथ चौकीदार, विजय सिँहजी, लखन सिँह, गोवर्धन लाल, ईश्वर पटेल, अंतर सिँह आदि उपस्थित रहे।