भाजपा के 10 दिवसीय बूथ विजय अभियान एवं विकसित भारत संकल्प पत्र निर्माण को लेकर बैठक संपन्न


 उज्जैन। श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष से लेकर बीते 2 वर्षो में संगठन के विस्तार ओर पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिये लगातार बूथ सशक्तिकरण का कार्य किया गया है। पार्टी के इन्हीं प्रयासों की अगली कढ़ी है बूथ विजय अभियान जो 13 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा। इस बार पार्टी नेतृत्व ने पिछले चुनाव के मुकाबले 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। पार्टी के सभी 41 लाख सक्रिय कार्यकर्ता मुख्यमंत्री, मंत्री, पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अभियान के 10 दिनों में बूथों पर पहुंचकर 2 घंटे बितायेगें, तथा हर बूथ को मोदी बूथ मनाते हुए पार्टी का वोट शेयर 10 प्रतिषत बढ़ाने तथा 370 वोट हांसिल करने की तैयारी करेगें। वहीं भाजपा के विकसित भारत संकल्प पत्र निर्माण में आमजन से नमो एप्प 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके यह लिखित में सुझाव ले सकते है। संकल्प पत्र निर्माण के लिये देष के 1 करोड़ लोगों से सुझाव प्राप्त करने का सुझाव रखा गया है, यह बात भारतीय जनता पार्टी उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने आज लोकशक्ति कार्यालय पर आहूत बैठक में कहीं। लोकसभा संयोजक एवं नागदा खाचरौद विधायक डॉ. तेजबाहदुरसिंह चौहान ने कहा कि आगामी 13 मार्च से शुरू होने वाले बूथ विजय अभियान के दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ता ओर सभी सातों मोर्चो के कार्यकर्ता बूथों पर पहुंचेगें। सभी मोर्चो एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां ओर लक्ष्य दिये है। अभियान के 10 दिनों में सभी कार्यकर्ता इन कामों को पूरा करते हुए 370 वोट के लक्ष्य को हांसिल करने की तैयारी करेगें। इसी क्रम में लोकसभा सह-संयोजक ओम जैन ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर नवीन मतदाताओं से संपर्क एवं संवाद किया जावेगा, वहां के प्रबुद्धजन की-वोटर ओर सभी समाजों एवं वर्गो के लोगों से भी संपर्क किया जायेगा। इसके अलावा अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, युवा, महिला, खिलाड़ी, शासकीय योजनाओं के लाभार्थी सहित अन्य सभी वर्गो से छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से संपर्क किया जावेगा। पूर्व ओर वर्तमान जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओं का सम्मान कर उनसे बूथ में 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य के लिये सहयोग मांगा जावेगा। बैठक को संबोधित करते हुए उज्जैन संभाग समन्वय संयोजक सोनू गेहलोत ने कहा कि पन्ना प्रमुखों की बैठक बुलाकर उनसे करणीय कार्यो पर चर्चा जायेगी। इन कार्यो की रिपोर्टिंग प्रवासी कार्यकर्ता संगठन एप्प पर रियल टाईम करेंगें। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेष उपाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री विधायक सतीष मालवीय, लोकसभा विस्तारक श्री अमरदीपसिंह ओखला, श्री हरिसिंह धनगर, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री वीरेन्द्र कावड़िया, श्री सुल्तानसिंह शेखावत, जिला महामंत्री श्री नाहरसिंह पंवार, जिला पदाधिकारीगण, विधानसभा संयोजक, विंधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री धर्मेष जायसवाल ने किया, व आभारी जिला महामंत्री श्री गणपत डाबी ने माना। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र परमार ने दी।