बुराई हमेशा आसान होती है, अच्छाई करने में मेहनत लगती है-जया किशोरी

कलश यात्रा के साथ आर के ड्रीम्स पर प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा







उज्जैन। भव्य कलश यात्रा के साथ आरके ड्रीम्स में 19 नवंबर रविवार से 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। देवास रोड़ स्थित हामूखेड़ी में बिजासन माता मंदिर रोड़ पर आर के ड्रीम्स में उज्जैन में पहली बार हरिकथा का रसपान जया किशोरीजी भक्तों को करवा रही हैं। पहले दिन जया किशोरीजी ने श्रीमद् भागवत महात्म्य कथा, नारदजी भक्ति का वार्तालाप एवं गोकर्ण जी कथा सुनाई।

आयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि 7 दिनों तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। पर श्रीमद् भागवत कथा का भक्तिरस से परिपूर्ण आयोजन में व्यासपीठ पर आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी ने अपनी रसमयी एवं ओजस्वी वाणी में श्री हरि कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भला का संग हो तो सब काम भले ही होते है, चाहत हो रसगुल्ला पाने की लेकिन गुण देखकर कोई गुड न दे। आपकी संगत अच्छी है तो हर काम अच्छे होंगे, इसीलिए मां बाप बच्चो की संगत देखते है। एक उम्र तक बच्चो और मां बाप में झगड़ा इसी बात को होता है, क्योंकि मां बाप को बच्चो के कुछ दोस्त पसंद नही होते। जया किशोरीजी ने कहा बुराई आसान है, अच्छाई में मेहनत लगती है। फेसबुक, रिल्स देखने वाले बच्चो को मां बाप कहते है पढ़ो लिखो हम भी जानते है, के फेसबुक, रील्स में भविष्य बर्बाद कर देगा, लेकिन बुराई हमेशा आसान होती है, अच्छाई करने में मेहनत लगती है मन मारना होता है। प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथा में हजारों भक्त एक साथ कथा का रसपान कर सकेंगे। आयोजक राकेश मनीषा अग्रवाल ने उज्जैन शहर की धर्मप्राण जनता से प्रतिदिन कथा का लाभ लेने का अनुरोध किया है।